पूर्वी सिंहभूम : टाटा-हाता मुख्य सड़क कुछ दिनों से हादसे का डगर बना हुआ है. सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. सड़क पर जगह-जगह पर जानलेवा गड्ढ़े निकल आए हैं. इसका पता वाहन चालकों को नहीं चल पाता है और वे हादसे का शिकार हो जाते हैं. सड़क की हालत को देखकर लंबी दूरी की यात्री बस के चालक भी वाहन चलाने से संकोच कर रहे हैं. सड़क की हालत को देखकर भी संबंधित विभाग के अधिकारियों और संबंधित ठेकेदार का ध्यान नहीं जा रहा है. इससे लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
तेंतला काली मंदिर और तुड़ी लाइन होटल तक गड्ढ़े-ही-गड्ढ़े
जमशेदपुर से हाता के बीच तेंतला काली मंदिर और तुड़ी लाइन होटल के समीप पुलिया से सटे हुए कलीकारण सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई है. यदि आप इस रास्ते से सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. सड़क देखने में समतल दिखता है, लेकिन सड़क के बीच में बड़े-बड़े गड्ढे गए चुके हैं.
रॉन्ग साइड से वाहन चलाना है मजबूरी
आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. लोग रॉन्ग साइड से वाहन लेकर जा रहे हैं. इसके कारण बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. लव सरदार और पंचायत के मुखिया अमृत मांझी साथ ही यात्रा कर रहे हैं. यात्रियों ने कहा कि सड़क काफी जानलेवा हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढे निकल आए हैं. सड़क समतल है. पता ही नहीं चलता कि गड्ढे कब आ जाए और गड्ढे से वाहन को बचाने के चक्कर में हादसा हो जाए.
सड़क मरम्मत की उठी मांग
पीडब्ल्यूडी या नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से जल्द से जल्द सड़क को बनाने की मांग लोग कर रहे हैं. सड़क नेशनल हाईवे को जोड़ती है. वाहनों का ज्यादा लोड है.