जमशेदपुर : पुलिस ने मानगो में हुए टोनी सिंह हत्याकांड में शामिल गोलमुरी निवासी मोनी मोहंती को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने कांड में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल एवं एक जिंदा गोली बरामद किया है. पूछताछ के बाद उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया. जिला पुलिस मुख्यालय में सिटी एसपी कुमार शुभाशीष ने एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद अविनाश ने उसे हथियार छुपाकर रखने के लिए दिया था. इसके बाद उसे भी फरार रहने के लिए बोला था, जबतक कि उसे कोर्ट से जमानत नहीं मिल जाती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur-Sonari Police : सोनारी थाना के पुलिस पदाधिकारी पर महिला ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
पत्नी ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
मालूम हो कि 15 नवंबर को डिमना चौक उमा टिफिन के पास टोनी सिंह की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर कर दी थी. घटना में टोनी का एक साथी विष्णु टुडू भी घायल हो गया था. इस मामले में मृतक की पत्नी सबिता सिंह ने अविनाश सिंह, उत्तम मंडल, नितेश पोद्दार को नामजद एवं अन्य के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. काण्ड का उद्भेदन के लिए पुलिस द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने मानवीय एवं तकनीकी सहायता के आधार पर कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त मोनी मोहंती को ओलीडीह थाना अंतर्गत एनएच-33 बसुन्धरा स्टेट वाले रास्ते के समीप शिव मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में मोनी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Police Sucess : टोनी सिंह हत्याकांड में हथियार छुपाने वाला मोनी मोहंती गिरफ्तार, पिस्टल और गोली बरामद
विवाद के बाद मार दी गई थी गोली
इस घटना में शामिल तीन अभियुक्त अविनाश सिंह, उत्तम मंडल, नितेश पोद्दार पूर्व में कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुके है, जिन्हे रिमांड पर लाया गया है. एसपी ने बताया कि घटना के दिन उत्तम मंडल, नितेश पोद्दार एवं उनके साथियों के साथ टोनी सिंह एवं उनके दोस्त बिष्णु टुड्डू का विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि उत्तम मंडल तथा नितेश पोद्दार ने हथियार के साथ अविनाश सिंह को आने के लिए बोला. तभी अविनाश अपने दोस्त मोनी मोहती के साथ हथियार-गोली लेकर उमा टिफिन के पास आया तथा उत्तम मंडल एवं नितेश पोद्दार के कहने पर अविनाश अपने साथ लाये पिस्टल से टोनी सिंह को एवं मोनी मोहन्ती ने बिष्णु टुडू को गोली मार दी, जिसमें टोनी सिंह की इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी. एसपी ने बताया कि मोनी के खिलाफ मानगो, सीतारामडेरा और गोलमुरी थाना में कुल दस मामले दर्ज है.