सरायकेला : कपाली ओपी अंतर्गत तामोलिया रोड में एक किराना दुकानदार को अपने ग्राहक को सामान देने में देर करना देना महंगा पड़ गया. दुकानदार के व्यवहार से नाराज ग्राहक ने दुकानदार की जमकर पिटायी कर दी. इस घटना में कपाली बंधुगोड़ा बड़गाछ निवासी दुकानदार सलाउद्दीन खान को सिर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है. घटना के संबंध में सलाउद्दीन ने बताया कि बुधवार सुबह उनके दुकान में तामोलिया रोड निवासी मुर्शीद आलम कुछ सामान लेने पहुंचा था. सामान देने में देरी होने के कारण दोनों के बीच विवाद हो गया, बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई. (नीचे भी पढ़ें)
हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों ने मामले को शांत करा दिया. घटना के बाद गुस्साया मुर्शीद आलम घर गया और अपने दर्जनों साथियों को अपने साथ लेकर दुकान में आ धमका. इसके बाद लाठी-डंडे से लैस लोगों ने मिलकर सलाउद्दीन की जमकर पिटाई कर दी और कपड़े भी फाड़ दिए. इस दौरान उनके दुकान में घुस कर गल्ले में रखें 40 से 50 हजार रुपये ले गए. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से लिखित शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने घायल दुकानदार का मेडिकल एमजीएम अस्पताल में करवाया है और वीडियो फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दुकानदार की किस तरह से पिटाई की जा रही है.