जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड निवासी और मेडिकल रिप्रेजेंन्टेटिव जय किशन चौधरी (28) की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. गुरुवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भिजवाया. जय किशन चौधरी अपने काम से बुधवार को चाईबासा गए थे. वहां से देर रात लौटते समय झाबरी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में जय गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाद में लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया था. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
परिजनों को सुबह मिली घटना की जानकारी
घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह काफी संख्या में मेडिकल रिप्रेजेंन्टेटिव अस्पताल पहुंचे. मृतक के परिचित और एमआर पीआर गुप्ता ने बताया कि जय किशन डिमना रोड के कृष्णापूरी अपार्टमेंट में रहकर अहमदाबाद की एक दवा कंपनी के लिए काम करते थे. उनकी शादी नहीं हुई थी. उनके माता-पिता रांची में रहते हैं. घटना से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.