Home » जमशेदपुर : बोड़ाम में अधेड़ नाना ने नाबालिग नतिनी की मांग में डाला सिंदूर, गांव में पंचायती के 24 दिनों के बाद थाने तक पहुंचा मामला, पुलिस कर रही है जांच
जमशेदपुर : बोड़ाम में अधेड़ नाना ने नाबालिग नतिनी की मांग में डाला सिंदूर, गांव में पंचायती के 24 दिनों के बाद थाने तक पहुंचा मामला, पुलिस कर रही है जांच
जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के बांगुरदा में नाना ने अपने ही रिश्ते की नाबालिग नतिनी की मांग में सिंदूर डाल दिया है। घटना के बाद गांव में पंचायती भी की गई थी। घटना के 24 दिनों के बाद मामला बोड़ाम थाने तक पहुंचा है उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।
हरि मंदिर की है घटना
घटना बोड़ाम हरि मंदिर की है। घटना दिन 27 जनवरी को नाबालिग लड़की हरि मंदिर गई हुई थी। इस बीच पीछे से नाना सुखल सिंह भी पहुंच गया था। तब हरि मंदिर में कोई भी नहीं था। गांव के लोग भी नहीं थे। मौका पाकर सुखल ने नाबालिग नतिनी को पकड़ लिया और उसके साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही उसने अपनी जेब से सिंदूर निकाला और मांग में भर दिया।
घरेलू काम के लिए आना-जाना करता था नाना
सुखल के बारेमें पुलिस का कहना है कि वह कभी-कभी घरेलु काम के लिए नाबालिग के घर पर आना-जाना करता था। बुलाने पर कई बार वह लकड़ी काटने के लिए भी आया हुआ था।
-घटना के बाद जांच के क्रम में मुखिया और ग्राम प्रधान से पूछताछ की गई थी। इस बीच किसी ने भी यह नहीं कहा कि वे घटना के बारे में जानते हैं। ग्राम प्रधान ने कहा कि घटना के दिन नाबालिग बताने के लिए आई हुई थी। पुलिस ने यह जानने का प्रयास किया कि घटना के दिन गांव का और कोई व्यक्ति हरि मंदिर के आस-पास था या नहीं। घटना की गवाह नाबालिग के अलावा और कोई दूसरा नहीं होने पर पुलिस को जांच में परेशानी हो रही है। घटना की लिखित शिकायत 22 फरवरी को की गई थी। उसके बाद मामला दर्ज किया गया है। -शंकर लकड़ा, थानेदार, बोड़ाम