जमशेदपुर : पटमदा के लच्छीपुर पंचायत के बानतोड़िया गांव की महिला समूह की ओर से मंगलवार को नशा मुक्ति पर रैली निकाली गई। इस दौरान महिलाएं अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थी। अभियान के क्रम में महिलाएं पूरे गांव में घुमी और ग्रामीणों को नशा के प्रति जागरूक करने का काम किया। लोगों को बताया गया कि नशा से शरीर को फायदा नहीं बल्कि नुकसान पहुंचता है। इस बीच खासकर युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। जिस गांव से यह रैली गुजरी वहां के लोग इसकी सराहना भी कर रहे थे।