जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में मंगलवार की दोपहर ईलाज के क्रम में 38 वर्षीय मनोज सोनकर की मौत ईलाज के क्रम में हो गई। मनोज को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उसे इंजेक्शन देने के बाद बेड पर शिफ्ट कर दिया गया था। दो दिनों तक कोई भी डॉक्टर रोगी को देखने तक नहीं आया। मंगलवार की दोपहर जब मृतक की पत्नी अस्पताल पहुंची, तब पति को मृत अवस्था में पाया। एमजीएम अस्पताल में इसके पहले भी इस तरह की मौत की घटनाएं हो चुकी है। घटना के बाद परविार के लोगों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है।