जमशेदपुर : शहर में अगर मकान को बंद करके बाहर जा रहे हैं तो उसमें चोरी का हो जाना आम बात होती जा रही है. कुछ इसी तरह का एक मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भीमा रोड से सामने आया है. चोरों ने मकान में चोरी कर डाली. परिजन जब एक दिन पहले लौटे तब वे घटना को देखकर आवाक रह गए. अब मामला थाने तक पहुंचा हुआ है.
नकदी और जेवरात की चोरी
भुक्तभोगी ने कहा कि वे 16 जनवरी की रात को ही परिवार के सदस्यों के साथ शहर लौटे थे. इस बीच देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और कमरे के भीतर के सभी सामान बिखरे पड़े हैं. इसके बाद उन्हें चोरी की घटना का आभास हो गया. इसके बाद घटना की जानकारी थाने पर जाकर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस का कहना है कि अभी यह पता लगाया जा रहा है कि आस-पास में कहां-कहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. साथ ही मुखबिरों के माध्यम से भी चोरों की जानकार पुलिस ले रही है.