जमशेदपुर : साकची पुलिस टीम की ओर से चोरी की 7 बाइक के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तारी 16 जनवरी को हुई थी. एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मानगो बस स्टैंड के पास कुछ लोग चोरी की बाइक के साथ घूम रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम की ओर से साकची के महाराणा चौक के पास दो बाइक पर सवार चार युवकों को बाइक घुमाकर भागते हुए देखा गया. इसके बाद सभी को पकड़ा गया.
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में बागबेड़ा के हरहरगुट्टू बड़ा तालाब निवासी संजीत कुमार उर्फ चेला, हरहरगुट्टू शिव मंदिर का आशीष सरदार, बागबेड़ा लाल बिल्डिंग पानी टंकी का अर्जुन सरदार उर्फ डीएम और बड़ा तालाब का सुमित सरदार उर्फ बंगुवा को गिरफ्तार किया गया है. सभी की निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस ने अन्य 5 बाइक भी बरामद कर लिया. कुल मिलाकर पुलिस ने 7 बाइक बरामद की है.
बाइक बेचने की बना रहे थे योजना
बताया जा रहा है कि मानगो बस स्टैंड के पास आरोपी की ओर से बाइक बेचने की योजना बनाई जा रही थी. इस बीच ही पुलिस टीम की ओर दबोच लिया गया. छापेमारी टीम में एसआई सुजीत कुमार, अभिनव कुमार, अमित कुमार सिंह, नीरज कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार, एएसआई पंकज कुमार प्रणव, राजेश कुमार आदि शामिल थे.