आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे जमे अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान शुक्रवार को भी दूसरे दिन जारी रहा. जियाड़ा और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र चावल मोड़ झामुमो कार्यालय के पास से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. मौके पर दंडाधिकारी, जियाड़ा के पदाधिकारी और पुलिस बल मौजूद थे.
20 जनवरी तक चलेगा अभियान
मौके पर मौजूद जियाड़ा के अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उद्योग सचिव के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आज 60 से अधिक कच्चे व झोपड़ीनुमा दुकानों को ध्वस्त किया गया है. यह अभियान 20 जनवरी तक लगातार चलेगा.