आदित्यपुर : युवा संगठन ने जियाडा के द्वारा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया है. संस्था के राम हांसदा और रविंद्र बास्के ने जियाडा द्वारा की जा रही इस कारवाई को अनुचित, गरीब, मूलवासी विरोधी बताया है.
भूखंडों का आवंटन रद्द करने की मांग
आदित्यपुर में प्रेसवार्ता में युवा संगठन संस्था के राम हांसदा ने जियाडा का विरोध किया है. उन्होंने जियाडा से वैसे भूखंडों का आवंटन रद्द करने की मांग की है, जहां आवंटन के कई वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक कारखाना लगाने और उत्पादन का काम नहीं शुरू हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Seraikela Jyoti Kalash : हरिद्वार से आए ज्योति कलश रथ का आदित्यपुर में श्रद्धालुओं ने किया स्वागत
200 से अधिक बंद उद्योगों को खाली कराए
राम हांसदा ने कहा कि आरटीआई के तहत जियाडा द्वारा जवाब में बताया गया है कि 200 से भी अधिक औद्योगिक इकाई औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़े हैं. ऐसे में उन सभी उद्योगों को खाली कराकर नया आवंटन किया जाए. संगठन द्वारा मांग की गई है कि औद्योगिक क्षेत्र में बरसों से सड़क किनारे गुजर बसर करने वाले दुकानदारों को ज़ियाडा द्वारा उजाड़ने से पहले बसाने का काम किया जाए, नहीं तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. इसे लेकर जल्द ही जियाडा की करवाई के विरोध की रुपरेखा तय की जायेगी. मौके पर पूर्व पार्षद विक्रम किस्कु, अनिल सोरेन, बबलू प्रधान, राजाराम महतो, राजू सिंह, दीपक महतो उपस्थित थे.