Home » Actor Saif Ali Khan Attacked : अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी शरीफुल चढ़ा पुलिस के हत्थे, फर्जी तरीके से मुंबई में बना रखा था ठिकाना
Actor Saif Ali Khan Attacked : अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी शरीफुल चढ़ा पुलिस के हत्थे, फर्जी तरीके से मुंबई में बना रखा था ठिकाना
Ij Desk : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने धर-दबोचा है. उसे 19 फरवरी की रात करीब 2 बजे ठाणे के लेबर कैंप इलाके से पकड़ा गया है. उसका नाम मोहम्मद शरीफुर इस्लाम शहजाद है. उसने पुलिस के सामने सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में घुसकर हमला करने की बात स्वीकार की है. जांच में पाया गया कि मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बीते 5-6 महीनों से मुंबई में विजय दास के नाम से रह रहा था. वह हाउसकीपिंग का काम करता था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला हो सकता है, जिससे उसकी पहचान और पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं, इस घटना के बाद सैफ अली खान और करीना कपूर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी उनके घर तक कैसे पहुंचा और उसकी मंशा क्या थी. पुलिस को शक है कि मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद अवैध तरीके से भारत में रह रहा था. उसकी पहचान और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है. इस बीच मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच तेज कर दी है. ताकि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं का जल्द खुलासा किया जा सके.