जमशेदपुर : शहर के आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 12 के रहने वाले मो. करीम को कुछ युवकों ने मंगलवार को चाकू मार दी। घटना में करीम गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों ने उसे पहले एमजीएम अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन उसकी हालत को भांपते हुए डॉक्टरों ने टीएमएच जाने की सलाह दी। घटना की सूचना पाकर आजादनगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।