पश्चिमी सिंहभूम । पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने अफीम की खेती के खिलाफ पिछले एक माह से भी ज्यादा समय से मोर्चा खोले हुए है. यह अभियान लगातार जारी है. शनिवार को जिले में कुल 13 एकड़ जमीन पर लगे खेती को विनष्ट कर दिया गया. इसके पहले लोगों को इस खेती के लिए सचेत किया गया था.
कहां-कहां चलाया गया अभियान
अफीम की खेती विनष्ट करने का अभियान बदगांव थाना क्षेत्र के कारू और बिरदा में चलाया गया. यहां पर करीब 7 एकड़ जमीन पर लगे अफीम को विनष्ट किया गया. पुलिस की ओर से हेसालकुटी, कुदाहातु और बुरुनलिता में ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया. इसके बाद और 6 एकड़ में लगे अफीम को लोगों ने स्वेच्छा से विनष्ट किया. पश्चिमी सिंहभूम पुलिस का कहना है कि अभी लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.