रांची : ओरमांझी थाना क्षेत्र में बीते वर्ष 22 नवंबर को अपराधियों द्वारा जावेद अंसारी आजाद अंसारी पर फायरिंग की गई थी. घटना में वह पूरी तरह से जख्मी हो गए थे. लेवी नहीं देने की वजह से यह गोलीकांड को अंजाम दिया गया था. इस गोलीकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
अबतक तीन गिरफ्तारी
विक्की वर्मा और आयुष राज को गिरफ्तार किया गया है. विक्की की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ और आयुष की ओरमांझी से हुई है. इस गोलीकांड मामले में अबतक सुजीत सिन्हा गैंग के तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.