जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत गुरुद्वारा बस्ती में रविवार देर शाम ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटनास्थल से पुलिस ने एक जिन्दा कारतूस और दो खोखा बरामद किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. मृतक पूर्व कांग्रेसी नेता और जमशेदपुर पश्चिमी से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने वाले जीतेन्द्र सिंह के भाई थे. बताया जा रहा है कि संतोष सिंह अपने घर के पास मनान गली के खड़े थे. इसी बीच बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सरायकेला-खरसावां बॉक्सिंग एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में नई टीम गठित
घर में घुस कर अपराधियों ने मारी गोली
गोली चलते ही संतोष सिंह ने वह वहां से भाग कर पास ही एक घर में घुस गया. लेकिन अपराधी भी उक्त घर में घुस गए और सभी के सामने संतोष को गोली मार दी. जिससे वह वहीं गिर गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. अपराधियों ने संतोष सिंह को करीब तीन गोलियां मारी है, जो उनके सीने और सिर में लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से आसानी से भाग निकले. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : स्टूडियो मालिक हत्याकांड का खुलासा, बेटे ने दी थी 65,000 रुपये की सुपारी, 3 गिरफ्तार
CCTV से अपराधियों की पहचान की कोशिश जारी
घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जानकारी मिलने पर जीतेन्द्र सिंह भी मौके पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इधर, पुलिस ने हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के जरिए अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. सीसीटीवी फुटेज जांचने से पुलिस को महत्वपूर्ण सबूत मिल सकते हैं, जो अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में मदद कर सकते हैं.