Raj Kishor
Jamshedpur : लौहनगरी जमशेदपुर में बेखौफ अपराधी एक के बाद एक बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. एक ओर जहां मानगो में ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी जाती है, वहीं दूसरी ओर शहर के पॉस इलाके बिष्टुपुर के नॉर्दन टाउन में बुर्जुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से भाग निकलते हैं. इससे शहर में दहशत का माहौल बनने लगा है. (नीचे भी पढ़ें)
बेशक, जमशेदपुर पुलिस ने हाल में कुछ आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया है. बावजूद इसके, इसमें कोई शक नहीं कि अपराधिक वारदातें घटने के बजाए बढ़ती जा रही है. वैसे, भी शहर ही नहीं, राज्यभर में आपराधिक घटनाओं की बढ़ोत्तरी की बात जोरशोर से उठती रही है. फिर भी अपराधियों पर नकेल कसने और अपराध नियंत्रण के मामले में पुलिस प्रशासन के साथ कहीं न कहीं राज्य सरकार भी पूरी तरह से सक्षम साबित नहीं हो रही है. बहरहाल बात जमशेदपुर की ही करें तो, रविवार को दो ऐसी वारदातों को अपराधियों ने अंजाम दिया, जिससे पूरे शहर में दहशत सा माहौल बन गया है. (नीचे भी पढ़ें)
मानगो हत्याकांड : कहीं 10 साल पहले हुई वारदात का बदला तो नहीं ?