जमशेदपुर : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देनेवाला गिरोह सक्रिय है. ताजा मामला परसुडीह थाना क्षेत्र का है. यहां कीताडीह स्थित चंद्रवती फ्लैट में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. ईमामबाड़ा के पास स्थित फ्लैट में रहने वाले राशन दुकानदार शमीम के घर का ताला काटकर चोरों ने करीब 15 लाख रुपए के गहने और 50 हजार रुपए नकद चोरी ली. (इसे भी पढ़ें)
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस घटना स्थल से सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं चोरों ने ताला काटने वाला कटर को घर में ही छोड़ दिया. आगे पुलिस अपराधियों की पहचानकर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.