Ij Desk : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में हमलावार आज 20 जनवरी की रात एक बार फिर दाखिल होगा. इस दौरान मुंबई पुलिस एक्टर पर हुये हमले को लेकर पूरी क्राइम सीन को रिक्रिएट करेगी. सारा कुछ ठीक वैसा ही होगा, जैसे हमलावर वारदात वाले दिन सैफ के घर में घुसा था. जहां उसने सैफ पर कई बार चाकू से हमला किया था. बता दें कि इस मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा कोर्ट से पुलिस को 5 दिन के लिए कस्टडी भी मिल गई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस पुलिस कस्टडी के दौरान मुंबई पुलिस मोहम्मद शहजाद को एक्टर सैफ अली कान के घर ‘सतगुरु शरण’ ले जाएगी. (नीचे भी पढ़ें)
इस बीच पुलिस की जांच में सैफ अली खान के हमलावर के फिंगरप्रिंट भी लेगी. ताकि उसका मिलान किया जा सके. यह फिंगरप्रिंट क्राइम सीन के दौरान इमारत के डक्ट शाफ्ट और सीढ़ियों से इकट्ठा किए गए हैं. पुलिस का मानना है कि दोनों के मिलान के बाद आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा किया जा सकेगा, जो आरोपी का दोष साबित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इधर, घटना के बाद से एक्टर सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल में इलाज जारी है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है.