Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर स्टेट बैंक की पटमदा शाखा के पास उस दौरान लोग हैरान रह गएं जब पुआल से लदा एक ट्रक अचानकर धू-धू कर जलने लगा. तभी लोगों को समझ आया कि दरअसल, पुआल लदा यह ट्रक एक बिजली की तार में सट गया था, इससे ट्रक में आग लग गई. इस बीच ट्रक को जलता देख सड़क किनारे मौजूद लोग भयभीत हो गए. घटना सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे की है. हालांकि, घटना के बाद चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को तेज रफ्तार से करीब एक किमी दूर जलडहर पेट्रोल पंप के बगल में स्थित नाला में पहुंचाया. इससे बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन रास्ते में जगह-जगह पर आग का गोला गिरते रहा. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं, जलडहर पहुंचने के बाद ट्रक को नाला में गिरा दिया और चालक ने भागकर अपनी जान बचाई. करीब आधे किमी की परिधि में आग का धुआं फैलते देख सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और चालक की खूब सराहना की. ग्राम प्रधान बृंदावन दास के मुताबिक चालक ने धैर्य और हिम्मत का परिचय देते हुए ट्रक को भीड़ से बाहर निकाला, नहीं तो कई लोग इस घटना की चपेट में आ सकते थे. वहीं, ट्रक चालक पुरुलिया जिले के केंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेगुड़िया निवासी चालक नकुल महतो (40) ने बताया कि वह बांदोवान थाना क्षेत्र के नेकड़ा गांव से 1109 ट्रक में पुआल लेकर टाटा जा रहे था. उसी दौरान स्टेट बैंक के पास 440 वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से अचानक वाहन में आग लग गई. ट्रक में 440 बंडल यानी, 44 क्विंटल पुआल लदा था. शाम सवा 6 बजे तक ट्रक का आधा से ज्यादा हिस्सा जलकर खत्म हो गया था और पटमदा मुख्य सड़क पर दोनों ओर आग जल रहा है. घटनास्थल पर पहुंचे पटमदा के सर्किल इंस्पेक्टर कौशलेंद्र कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मौके पर दमकल बुलाने का प्रयास करते दिखे. उसके बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई.