रांची : राजधानी रांची के वार्ड 18 अंतर्गत कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति भवन वेंडर मार्केट के अपोजिट राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी के सांसद प्रतिनिधि और वार्ड 18 के पार्षद प्रत्याशी सोमवित माजी के द्वारा कंबल का वितरण किया गया. कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. सोमवित माजी ने जरूरतमंदों से कहा कि किसी भी समस्या होने पर आप मुझे निः संकोच कह सकते हैं. आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए हर संभव हमलोग प्रयास करेंगे.
ये भी थे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड 18 पार्षद प्रत्याशी सोमवित माजी, नन्द किशोर सिंह चंदेल, भोलू सिंह, रोहन सिंह, अर्जुन सिंह, शुभम वर्मा, अंकित सिंह, आशीष रजक, निकास वर्मा, रविंद्र ठाकुर, अमित साध, अजीत गुप्ता, करण उरांव आदि मौजूद थे.