जमशेदपुर : टेल्को के नुवोको कंपनी के ठेका मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर आज कंपनी गेट को पूरी तरह से जाम कर दिया है। मजदूरों के आंदोलन को देखते हुए अभी तक कंपनी प्रबंधन मजदूरों से वार्ता करने नहीं पहुंचा है।
4000 मजदूर कर रहे हैं आंदोलन
नुवोको कंपनी में काम करने वाले करीब 4000 ठेका मजदूर इस हड़ताल मैं शामिल है। मजदूरों के साथ-साथ हड़ताल का समर्थन कंपनी के ठेकेदार भी कर रहे हैं। ठेकेदारों को भी कंपनी की ओर से राशि नहीं दी जा रही है।
3 माह से नहीं मिल रहा है वेतन
कंपनी में काम करने वाले मजदूरों का कहना है कि उन्हें पिछले 3 माह से वेतन नहीं दिया गया है। वेतन की बात अगर छोड़ दे तो पीएफ, ईएसआई और एरियर भी नहीं मिल रहा है। कंपनी प्रबंधन इस विषय पर मजदूरों से बात भी करना नहीं चाह रहा है और ना ही ठेकेदार को ही राशि का आवंटन किया जा रहा है।
वेतन के आभाव में तनाव में आ गए हैं कंपनी के मजदूर
मजदूरों का आंदोलन कर रहे नेतृत्वकर्ता का कहना है कि वेतन नहीं मिलने के कारण कंपनी के मजदूर तनाव में आ गए हैं। उनकी हालत पूरी तरह से बिगड़ गई है। कंपनी प्रबंधन उनकी सुधि नहीं ले रहा है। वे किराए का मकान में रहकर किसी तरह से अपना पेट पालने को विवश है।
विस्तारीकरण के नाम पर रोक रखा गया है वेतन
कंपनी के मजदूरों का वेतन कंपनी का विस्तार करने के नाम पर रोककर रखा गया है। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि पिछले एल साल से कंपनी का विस्तार किया जा रहा है।वही मजदूरों का कहना है कि कंपनी का विस्तार के समय भी मजदूर अपना योगदान दे रहे हैं। बावजूद उन्हें वेतन से वंचित किया जा रहा है। मजदूरों का साफ कहना है कि जब तक उन्हें वेतन नहीं दिया जाता है तब तक वे कंपनी में काम नहीं करेंगे। इसी तरह से आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा।