Home » Jharkhand-BJP Membership Campaign : बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा जमकर निशाना, कहा-राज्य में भ्रष्टाचार से आम आदमी प्रभावित, सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की चेतावनी
Jharkhand-BJP Membership Campaign : बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा जमकर निशाना, कहा-राज्य में भ्रष्टाचार से आम आदमी प्रभावित, सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की चेतावनी
झारखंड : भाजपा के रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को मिलन समारोह सह सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लोकहित अधिकार पार्टी के पवन तिग्गा के नेतृत्व में लोहरदगा से चलकर रांची आए सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई. इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,सोशल मीडिया प्रभारी राहुल अवस्थी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक, एसटी मोर्चा के सुनील फकीरा कच्छप उपस्थित रहें. सदस्यता ग्रहण करने वालों में सुकरु उरांव, शशि नंदन भगत, तपेश्वर प्रजापति, एतवा उरांव, इलीशिबा मिंज, तारा भगत, सुरेशचंद्र साहू, लोलेन एक्का, बिमोला मिंज, विनोद यादव, दीपक कुमार, कैलाश चौधरी, अशोक चौहान, अशोक सिंह, कमलेश्वर सिंह, लाल विकार नाथ शाह देव, मुकेश कुमार सिंह, रेशमी टोप्पो सहित लोकहित अधिकार पार्टी के लोहरदगा जिला के पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल हैं. (नीचे भी पढ़ें)
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा एक विशाल परिवार है जिसके 12.5 करोड़ से अधिक सदस्य हैं. पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और दुनियां के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का नेतृत्व प्राप्त है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अंत्योदय के साथ गांव, गरीब, किसान, दलित आदिवासी की सेवा कर रही है. आत्म निर्भर भारत, विकसित भारत का संकल्प हम सभी को मिलकर पूरा करना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी सशक्त भाजपा बनाकर विकसित झारखंड बनाना है. उन्होंने हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार में रोज नए नए भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे. आम आदमी भ्रष्टाचार की चपेट में है. श्री मरांडी ने सोशल मीडिया में वायरल एक वीडीओ जिसमें स्कूल के शिक्षक द्वारा साइकल केलिए छात्र से 400रूपये की मांग की जा रही है पर कहा कि भ्रष्टाचार से अब स्कूल के बच्चे भी अछूते नहीं हैं. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार-2 को भ्रष्टाचार मिटाने के लिए गंभीर होना चाहिए, नहीं तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी. एक सशक्त विपक्ष के नाते जन मुद्दों पर सड़क से सदन तक जोरदार आंदोलन करेगी. वहीं, भाजपा का दामन थामनेवाले पवन तिग्गा ने कहा कि वे पार्टी के नेतृत्व के आभारी हैं, जिन्होंने पार्टी में सदस्यता दिलाई. आज भाजपा से ही जनता को उम्मीद है. भाजपा झारखंड अलग राज्य बनाने वाली पार्टी है और जितने विकास कार्य हुए हैं सब भाजपा सरकार की देन है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का तेज गति से विकास हो रहा। बुनियादी ढांचा में विकास हो रहा. वहीं गरीब कल्याण की योजनाएं गरीबों को राहत दे रहे. उन्होंने भाजपा नेतृत्व से मिलने वाली किसी जिम्मेवारी को ईमानदारी से निभाने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन शिवपूजन पाठक ने,ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण राहुल अवस्थी नेऔर धन्यवाद ज्ञापन सुनील फकीरा ने किया.