सरायकेला : हनुमान मंदिर चौक पर रहने वाले दो सगे भाइयों के परिवारों के बीच घरेलू विवाद को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से तीन महिलाएं घायल हो गई. घायलों में शामिल पूनम देवी (पति राजेंद्र प्रसाद) ने अपने देवर रंगलाल प्रसाद, देवरानी रीता देवी, ननद पूर्णिमा और ससुर शिवकुमार प्रसाद पर मारपीट का आरोप लगाया है. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं, दूसरे पक्ष से रीता देवी ने अपने देवरानी पूनम देवी पर मारपीट का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि ऐसा मामला दो साल पहले भी सामने आया था, लेकिन पुलिस द्वारा समझौता न करवाकर मामला वापस भेज दिया गया था. विवाद के कारण और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से कार्रवाई की अपेक्षा है. फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.