झारखंड : गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है. उसके मुताबिक 26 जनवरी की सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी, जबकि छोटे वाहन निर्धारित रूट पर सामान्य रूप से चलते रहेंगे.
मोरहाबादी के पास रहेगी पार्किंग व्यवस्था
इस दौरान मुख्य समारोह स्थल मोरहाबादी मैदान के पास वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक एसपी के अनुसार अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए अलग-अलग स्थान तय किए गए हैं. इसके तहत वीवीआईपी वाहन मुख्य मंच के पीछे पार्क किए जाएंगे. वहीं, अधिकारियों के वाहन ऑक्सीजन पार्क के पास पार्क किए जाएंगे. इसके अलावा नारंगी पास वाले वाहनों को मुख्य मंच के पश्चिम में पार्क करने की जानकारी दी गई है.