झारखंड : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में छिनतई की घटना को अंजाम देने में विफल अपराधियों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है. हालांकि, गोली किसी को लगी नहीं. इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जुटी गई थी. उन्होंने घटना के बाद दौड़ाकर एक युवक को धर-दबोचा और उसकी जमकर पिटायी कर दी गई. इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से युवक को बचाया. फिर इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसका साथी घटना स्थल से भागने में सफल रहा. आगे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना के बाद भागनेवाले युवक की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.