रांची : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में मुखिया नन्हे कश्यप को अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार को गोली मार दी. गोलीबारी में मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ही मुखिया की हालत गंभीर बनी हुई है.
ईलाके की कर दी गई है घेराबंदी
रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है. साथ ही गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं. पुलिस घटना के कारणों को भी जानने का प्रयास कर रही है.