Home » Actor Saif Ali Khan Attacked : अभिनेता सैफ अली खान को मारे गए चाकू का तीसरा हिस्सा पुलिस ने किया बरामद, अस्पताल पहुंचानेवाले ऑटो चालक से भी मिले एक्टर
Actor Saif Ali Khan Attacked : अभिनेता सैफ अली खान को मारे गए चाकू का तीसरा हिस्सा पुलिस ने किया बरामद, अस्पताल पहुंचानेवाले ऑटो चालक से भी मिले एक्टर
IJ DESK : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू का तीसरा हिस्सा बरामद किया गया है. मुंबई पुलिस ने चाकू के इस तीसरे हिस्से को बांद्रा झील के पास से बरामद किया है. पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल ने घटना के बाद चाकू के इस तीसरे हिस्से को बांद्रा झील के पास फेंक दिया था. इससे पहले चाकू का एक हिस्सा घटनास्थल से पाया गया था, जबकि चाकू के 2.5 इंच लंबे दूसरे हिस्से को एक्टर के शरीर के अंदर से सर्जरी के दौरान निकाला गया था. इस बीच हमले के 6 दिन बाद बांद्रा पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया है. मालूम हो कि बीते 15 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके घर ऑटो सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर चाकू से हमला किया गया था. घटना के बाद सैफ को ऑटो से लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. (नीचे भी पढ़ें)
इस बीच मामले की जांच में जुटी मुंबई पुलिस ने हमले के आरोपी शरीफुल को धर-दबोचा था. वह नाम बदलकर मुंबई में बीते 5-6 महीने से रह रहा था. इधर, इलाज के बाद सैफ अली खान को 21 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. वहीं, इस हमले के बाद सैफ अब सतगुरु शरण अपार्टमेंट की जगह फॉर्च्यून हाइट्स स्थित अपने पुराने घर में रहने आ गए हैं. इस बीच उन्होंने अस्पताल पहुंचानेवाले ऑटो चालक से भी मुलाकात कर आभार जताया है.