पूर्वी सिंहभूम : पूर्व विधायक स्व. हाड़ीराम सरदार की 18वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रत्याशी डॉ मीरा मुंडा, मुखिया सुकलाल सरदार, देवी कुमारी भूमिज, शंकर मुंडा मुख्य रूप से उपस्थित थे. मनोज सरदार ने बताया कि 23 जनवरी को पूर्व विधायक हाड़ीराम सरदार का देहांत हुआ था. उसके बाद से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
शिविर में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में बढ़-चढ़कर उत्साह देखने को मिला. एमजीएम के द्वारा ब्लड संग्रह किया गया. उन्होंने कहा कि रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है. जिन लोगों को रक्त का जरूरत पड़ती है उन्हें आसानी से रक्त प्राप्त होता है. इसी विश्वास के साथ युवा बढ़-चढ़कर रक्तदान कर रहे हैं. इसके पहले पूर्व विधायक हाड़ीराम सरदार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अतिथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर सीमा मंडल, देव रंजन, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्र आदि उपस्थित रहे थे.