झारखंड : पलामू एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने लातेहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है. यहां बरवाडीह प्रखंड के प्रभारी सर्कल इंस्पेक्टर सुरेश राम को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. ACB की टीम ने गुरुवार को सुरेश राम को उनके आवास से गिरफ्तार किया, जहां उन्होंने वादी से जमीन के म्यूटेशन के लिए एक लाख रुपए की मांग की थी, जिसमें से 20 हजार रुपए की पहली किस्त ली जा रही थी. सुरेश राम पहले चंदवा अंचल में राजस्व कर्मचारी थे.
वर्ष 2011-12 में लातेहार के तत्कालीन DC राहुल पुरवार ने उन्हें एक फर्जीवाड़ा मामले में निलंबित किया था. उसके बाद हाल ही में उनका ट्रांसफर बरवाडीह से महुआडांडी अंचल में किया गया था, लेकिन उन्होंने नया योगदान नहीं दिया था. ACB को शिकायत मिलने के बाद मामले की पुष्टि की और सुरेश राम को रंगे हाथों धर-दबोचा. बताया जाता है कि गिरफ्तारी के समय सुरेश राम ने हंगामा किया. उसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा. ACB के SP अंजनी अंजन ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लगातार जारी मुहिम का हिस्सा है.