रांची : जमीन विवाद में मधुसूदन राय हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों में से पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उप-महानिरीक्षक सह रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंहा रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था. टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर छापामारी की.हत्याकांड को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के बड़काटोलीका मानवेल खलखो, टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के सरईटोली का अशोक सिंह, नामकुम थाना क्षेत्र के राजाउलातु का राजकिशोर राय और दीपक कुमार राय शामिल है. इस दौरान एक भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध आग्नेयास्त्र, गोली व अन्य सामग्री बरामद की गयी है. हत्याकांड को अंजाम देने में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद की गई है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार 4 अपराधियों में से एक पर 17 मामले दर्ज हैं.