Kandra : सरायकेला जिले के कांड्रा पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम बारूद मंडल बताया जाता है. वह रतनपुर का रहनेवाला बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक वह नाबालिक लड़की को पहले बहला फुसलाकर अपने भगा से गया था. उसके बाद मामले की शिकायत परिजनों ने कांड्रा थाने में की थी. उसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही थी. इस बीच उसे गिरफ्तार कर लिया गया और गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बताया गया है कि अभियुक्त पूर्व में भी अन्य के मामलों में आरोपी रह चुका है.