Home » Jharkhand-Pintu Nayak murder case : बोकारो के पिंटू नायक हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, भाभी ने 3 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या, DC ऑफिस में तैनात था देवर
Jharkhand-Pintu Nayak murder case : बोकारो के पिंटू नायक हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, भाभी ने 3 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या, DC ऑफिस में तैनात था देवर
झारखंड : सूबे के बोकारो में हुये पिंटू नायक हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इसके तहत पिंटू की भाभी ने 3 लाख की सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी. बता दें कि पिंटू नायक हजारीबाग डीसी ऑफिस में तैनात था. पुलिस जांच में पाया गया कि पिंटू का उसकी सगी भाभी सुनीता देवी से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. इसी वजह से सुनीता देवी ने सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी. पुलिस ने इस हत्याकांड में सुनीता देवी के अलावा छोटेलाल नायक, टिमा तुरी, राहुल कश्यप और अजीत कुमार उर्फ सीताराम साव को गिरफ्तार किया है. (नीचे भी पढ़ें)
बोकारो के कसमार स्थित मधुकरपुर गांव में 12 जनवरी की रात 11 बजे अपराधियों ने घर में सोए पिंटू कुमार नायक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पिंटू कसमार स्थित अपने पैतृक आवास में खाना खाकर सोया था. तभी दो अपराधी छत से सीढ़ी के रास्ते पिंटू के कमरे में पहुंचे और सीने व कनपटी पर गोली मार दी. इसके बाद फरार हो गये। बोकारो एसपी के अनुसार, मृतक की भाभी ने संपत्ति विवाद के कारण अपनी बहन के बेटे छोटेलाल नायक से संपर्क किया. उसे पिंटू की हत्या की सुपारी दी थी. सुनीता देवी पिंटू के मर्डर का चार महीना पहले से प्लान बना रही थी. घटना के वक्त भाभी घर पर ही थी. जब अपराधी रात में आए तो सुनीता ने ही गेट खोला और उन्हें घर के अंदर ले गई थी.
एसपी ने बताया कि गठित विशेष टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से मृतक की भाभी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 9 जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. पूछताछ में सभी पांचों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.