जमशेदपुर : दीन बंधु ट्रस्ट और आटी पुआल मशरुम प्राईवेट लिमिटेड कंपनी की पहल पर आईसीएआर/सीटीसीआरआई भारत सरकार के डायरेक्टर डॉ जी बैजू और भुवनेश्वर ICAR / CTCRI के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एम नडुंचेझियान ने गुरुवार को पटमदा प्रखंड के आदिवासी जनजाति समाज के किसानों से मिले और सुदूर अति पिछड़ा गांव गाड़ीग्राम में महिला किसान उद्यमी के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डॉ जी बैजू और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नडुंचेझियान ने पूरे झारखंड के किसानों के लिए नई तकनीक से खेती करने पर बल दिया. कहा कि आटी पुआल मशरूम, कसावा और स्वीट पोटैटो तथा सीआर धान 310 की खेती आवश्य करें. इस तरह के नए कृषि प्रौद्योगिकी द्वारा एक ही साथ दो-दो फसलों को किया जा सकता है. नए तकनीकी से खेती करने वाले किसानों को सरकार की ओर से विशेष सुविधा प्रदान करने का आश्वाशन भी दिया.
महिला किसानों को दक्ष बनाने की योजना
उन्नत कृषि कार्य करने वाले महिला किसानों को पुरस्कृत करने तथा शीघ्र ही 30 महिला किसानों को पांच दिवसीय निः शुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रोसेसिंग कार्य में दक्ष बनाने की भी घोषणा की. मौके पर उपस्थित दीन बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती एवं महासचिव नागेन्द्र कुमार ने कहा कि झारखंड राज्य के सभी जिलों में रहने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों को इस नई वैज्ञानिक कृषि पद्धति से जोड़कर उन्हें आर्थिक स्थिति से मजबूत किया जाएगा.
कंधे से कंधा मिलाकर चलें किसान
आटी पुआल मशरुम प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी डॉ अमरेश महतो ने कहा कि वे बंगाल के अलावा झारखंड के किसानों के साथ भी कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे. हमेशा नई तकनीक से समय-समय पर किसानों को अवगत कराते रहेंगे. किसान हित में कार्य कर रहे दीन बंधु ट्रस्ट के सार्थक पहल की सराहना की. एससी/एसटी और ओबीसी के महिला किसानों को इसका भरपूर लाभ उठाने के लिए आह्वान किया.
ये भी थे मौजूद
बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती और महासचिव नागेन्द्र कुमार के साथ पटमदा के जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, गाड़ीग्राम के ग्राम प्रधान बुचेन लाया, अमर सिंह सरदार, अनिल लाया, अरुण मांडी, शिव शंकर महतो, हाड़ी राम टुडू, सनातन सिंह सरदार, भूपेन्द्र नाथ सिंह, महेंद्र नाथ लाया, सरस्वती लाया, अष्टमी सिंह, मनोहर सिंह, नरेश सिंह समेत काफी संख्या में आदिवासी किसान मौजूद थे.