जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के लताघर गांव में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की कुदाली से हमला कर जान ले ली. घटना में भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उनका ईलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद खुद ही आरोपी थाने पर पहुंच गया और सबकुछ कबुल कर लिया. इसके बाद पुलिस मामले में आगे की सभी प्रक्रियाओं को पूरी करने में जुटी हुई है.
नाली बनाने को लेकर हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि लखन मांडी और पत्नी सोमवारी मांडी अपने खेत में सिंचाई नाला बना रहे थे. इस बीच ही छोटा भाई कुशल मांडी पहुंच गया और कहा कि वह अपनी जमीन से नाली बनाने नहीं देगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था. इसके बाद छोटे भाई ने लखन से कुदाली छीन लिया और उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना में जब भारी सोमवारी मांडी बीच-बचाव करने आयी तब उसपर भी कुशल ने मांडी ने कुदाल से हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही लखन मांडी की मौत हो गई थी जबकि सोमवारी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.