जमशेदपुर : कदमा गणेश पूजा मैदान में एक बार फिर से एसडीओ शताब्दी मजुमदार की ओर से धारा 144 लगा दी गई है. यहां पर पिछले 16 सालों से निषेधाज्ञा लागाई गई है. प्रत्येक साल इसे जिला प्रशासन की ओर से बढ़ा दिया जाता है. अभी इससे संबंधित मामला कोर्ट में लंबित है. ऐसी घड़ी में जिला प्रशासन के पास धारा 144 लगाने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता भी नहीं बच जाता है.
9 मई 2008 को लगी थी पहली बार निषेधाज्ञा
कदमा गणेश पूजा मैदान में पहली बार 9 मई 2008 को निषेधाज्ञा लगाई गई थी. तब स्व. सांसद सुनिल महतो की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. इसके बाद ही इसके निर्माण पर रोक लगा दी गई थी.
आखिर क्यों हुआ था विवाद
विवाद का कारण यह था कि यहां पर झामुमो और गणेश पूजा कमेटी के लोग अलग-अलग गुटों में बंट गए थे. इस बीच गणेश पूजा कमेटी के लोग चाहते थे कि मैदान जब गणेश पूजा मैदान के नाम से प्रचलित है तब यहां पर भगवान गणेश की मंदिर बननी चाहिए. 1960 से ही यहां पर पूजा हो रही है. इसके बाद ही निर्माण स्थल पर विवाद उत्पन्न हो गया था. तब विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लगाई गई थी. उसके बाद से यथा स्थिति बनाए रखने के लिए लगातार धारा 144 लगाई जा रही है.
कौन थे स्व. सुनिल महतो
स्व. सुनिल महतो जमशेदपुर के सांसद थे. 4 मार्च 2007 को घाटशिला के बाघुड़िया में होली के दिन उनकी एक समारोह के दौरान ही नक्सलियों ने गोली मारकर कर दी थी. समारोह में वे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हुए थे. भारी भीड़ के बीच नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया था. तब के वे काफी लोकप्रिय सांसद हुआ करते थे. काफी कम समय में ही उन्होंने जमशेदपुर के लोगों के बीच उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली थी.