जमशेदपुर : कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जुगसलाई नगर परिषद के नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार (इंचार्ज कार्यपालिका पदाधिकारी) से मिलकर जुगसलाई स्थित सफीगंज मुहल्ला में पिछले कई महीनों से सप्लाई पानी नहीं मिलने के कारण हो रही परेशानी को और उसे जल्द से जल्द पाइपलाइन बिछाने के लिए ज्ञापन सौंपा. पिछले कई महीनों से जुगसलाई नाला रोड स्थित सफीगंज मुहल्ला, आरपी पटेल स्कूल के आस-पास के इलाके में सप्लाई पानी संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. निर्धारित पेयजल पाइप-लाइन के माध्यम से पानी लोगों के घर तक नहीं पहुंच रही है.
लोगों को हो रही है भारी परेशानी
पेयजल विभाग द्वारा अस्थायी निराकरण करते हुए आरपी पटेल स्कूल स्थित काली मंदिर से लेकर सफीगंज मुहल्ला तक नए पाइप-लाइन बिछाकर पानी पहुंचाने का काम करना है. कई महीने बीतने के उपरांत भी अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है. इससे समस्या जस की तस बनी हुई है.
15 दिनों के बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी
ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया कि इस समस्या का स्थायी निराकरण के लिए नयी पाइप-लाइन बिछाने का काम अगले 15 दिनों में किया जाए. अन्यथा मजबूरन कांग्रेस की ओर से उग्र आंदोलन के क्रम में घेराव का कार्यक्रम भी किया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव अनूप मिश्रा ज्योति, केके शुक्ला, कैसर आलम अंसारी, अजय पांडे, राजकुमार ठाकुर, राजेश मिश्रा, सुदर्शन तिवारी आदि शामिल थे.