जमशेदपुर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बिष्टूपुर माइकल जॉन ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन की ओर से समारोह का आयोजन कर चुनाव के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने का काम किया गया. समारोह में जिले के एसएसपी किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त, मुख्य चुनाव पदाधिकारी समेत कई लोग मौजूद थे.
घाटशिला और बहरागोड़ा का था बेहतर परिणाम
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने के लिए 66 बीएलओ को सम्मानित किया गया. इस बीच उन्हें प्रमाण-पत्र भी दिया गया. चुनाव में अन्य कर्मियों के द्वारा जो बेहतर कार्य किया गया है साथी थर्ड जेंडर और कंप्यूटर ऑपरेटर को भी सम्मानित किया गया. बहरागोड़ा और घाटशिला में वोटिंग परसेंटेज बेहतर होने पर भी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.