जमशेदपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में सबसे बड़ा तिरंगा टाटानगर रेलवे स्टेशन में फहराया जाएगा. इसकी तैयारियां टाटानगर रेल सिविल डिफेंस की ओर से पूरी कर ली गई है. चक्रधरपुर मंडल के आदर्श रेलवे स्टेशन टाटानगर के मुख्य द्वार प्रांगण में 20 x 30 फीट की ध्वज 100 फीट ऊंची राष्ट्रीय तिरंगा ध्वजारोहण किया जायेगा.
राष्ट्रीय ध्वज परेड मार्च की हुई रिहर्सल
सिविल डिफेंस जवानों की ओर से राष्ट्रीय ध्वज परेड मार्च की रिहर्सल के साथ मुख्य अतिथि के मंच आगमन स्कॉट मार्च की रिहर्सल की गई. ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रातः 10.30 बजे होगा. मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंगल होंगे. सिविल डिफेंस के जवानों के साथ आरपीएफ सशस्त्र बल के जवान भी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे. ध्वजारोहण कार्यक्रम में शहर के तीन नागरिक विशिष्ट कार्यों के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा सम्मानित किए जाएंगे.
ये भी होंगे शामिल
ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ स्टेशन निदेशक, वाणिज्य और ऑपरेटिंग के कर्मचारी, आरपीएफ के अधिकारीगण, जवान और रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर शामिल होंगे.