पश्चिमी सिंहभूम : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस केंद्र में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डीआईजी मनोज रतन चौथे, एसपी आशुतोष शेखर, अपर पुलिस अधीक्षक पारस राणा, एसडीपीओ बहामन टूटी समेत 55 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया. इसमें 52 पुरूष और 3 महिलाएं शामिल हैं.
लोगों को किया गया जागरूक
डीआईजी और एसपी की ओर से रक्तदान करते लोगों को जागरूक किया गया. उन्हें यह बताने का काम किया कि रक्तदान करने में पुलिसकर्मी और अधिकारी भी पीछे नहीं हैं. वे अपना काम करने के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेवा करने से भी पीछे नहीं हटते हैं.