जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड के बानतोडिया गांव में करीब तीस साल पूर्व बना आंगनबाड़ी केंद्र सरकार की अनदेखी का दंश झेल रहा है।आंगनबाड़ी केंद्र में दरवाजा गायब है। दरवाजा के बिना भवन में रात भर पशुओं का डेरा बना रहता है। सरकार जहा भवन पर भवन बनाने में जुटी रहती है। वही बानतोडिया गांव में बना पुराना आंगनबाड़ी केंद्र बदहाली का रोना रो रहा है। ग्राम प्रधान विभूति मांझी ने कहा कि भवन में दरवाजा गायब है।केंद्र में चापाकल भी खराब हो गया है। शौचालय भी बेकार हो गया है। भवन में किसी प्रकार से बच्चो को पढ़ाई करवाने को विवश है।