जमशेदपुर : रजिस्टर्ड संस्था आदिम झारखंड वैष्णव (बैरागी) समिति की ओर से 9 फरवरी को डोमजुड़ी के महा सम्मेलन सह वैष्णव मिलन कुंज उत्सव का आयोजन किया जाएगा. समारोह को सफल बनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. इसके लिए समिति के लोग बैठक भी कर रहे हैं और कार्यक्रम को सफल बनाने में भी लगे हुए हैं.
शोभा यात्रा और नगर कीर्तन भी होगा आकर्षण
मौके पर 9 फरवरी को शोभा यात्रा और नगर कीर्तन भी निकाले जाने की योजना है. सुबह के 10 से 12 बजे तक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यकमों का भी आयोजन किया जाएगा. दोपहर 12 बजे से लेकर एक बजे तक प्रसाद वितरण के बाद दुरर्दशन शिल्पी शताब्दी दास की ओर से लीला कार्तन का भी आयोजन किया जाएगा.
मेधावी छात्र होंगे सम्मानित
आयोजित समारोह में 10वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. जैक बोर्ड में 70 प्रतिशत से ज्यादा नंबर और सीबीएसई/आइसीएसई बोर्ड में 80 प्रतिशत से उपर नंबर लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.