रांची : प्रदेश युवा राजद ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट को निराशाजनक बताया है. रांची से प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि पड़ोसी राज्य बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बजट में कई सौगात दी गई है. हालांकि बिहार के लिए भी की गई घोषणाएं आने वाले समय में लॉलीपॉप साबित होंगे.
रोजगार के लिए ठोस नियमों को बनाने की जरूरत
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम बजट में युवाओं के लिए रोजगार का कोई प्रावधान नहीं किया गया है. आम बजट से झारखंड को पूरी तरह से अलग थलग रखा गया है. उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए कोई राहत नहीं दी गई है. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कई सुझाव भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए ठोस नियमों को बनाने की जरूरत है. इसके अलावा झारखंड को विशेष आर्थिक पैकेज मिलना चाहिए. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स की छूट मिलनी चाहिए.