पूर्वी सिंहभूम : पोटका थाना क्षेत्र के मातकमडीह टुसू मेले में किसी बात को लेकर मारपीट हुई. इसमें तीन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पोटका पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया.
घायल गणेश टुडू का सीएचसी में ईलाज
घायल गणेश टुडू को सीएचसी में इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. घटना में दो लोगों को हल्की छोटे आई है. घायल गणेश टुडू के बयान पर पोटका थाना में एक लिखित शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.