जमशेदपुर : पिछले चार दिनों से सुंदरनगर और परसुडीह ईलाके में दहशत फैलाने वाला हाथी अभी भी सुंदरनगर के जंगल क्षेत्र में ही डेरा डाले हुए है. जानकारी मिल रही है कि सेरेंगडीह में लायलम के ठीक सामने वाले गांव में हाथी ने एक मिट्टी के मकान को जमींदोज कर दिया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय घर के लोग उसमे नहीं रह रहे थे अन्यथा जान-माल की क्षति हो सकती थी.
देर रात रूगड़ीडीह पहुंचा था हाथी
हाथी के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि देर रात को रूगड़ीडीह गांव में पहुंचा हुआ था. इसके निशान भी मिले हैं. इसके बाद से ही क्षेत्र के लोग काफी डरे हुए हैं. उन्हें आशंका है कि हाथी किसी अनहोनी घटना को अंजाम नहीं दे दे.
करनडीह के गैंताडीह में भी देखा गया हाथी
करनडीह के गैंताडीह ईलाके में भी हाथी को देखने की खबर है. वहां के लोगों ने बताया कि हाथियों की संख्या 5 है. इसमें से चार हाथी एक झुंड में घूम रहा है जबकि एक हाथी अकेला घूम रहा है.
रात को ईलाके में घुमता है हाथी
सुंदरनगर के लोगों का कहना है कि हाथी दिन भर छिपा रहता है, लेकिन अंधेरा होते ही बाहर निकलकर ईलाके में घुमने लगता है. कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे में हाथी को देखा भी गया है. इसके बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. खासकर अभिभावक अपने बच्चों को घरों से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं.
खबर देने के बाद भी बेखबर है वन विभाग- पल्टन मुर्मू
सुंदरनगर हितकू के मुखिया पल्टन मुर्मू का कहना है कि घटना के दिन ही वन विभाग को हाथी के आने की जानकारी दे दी थी. इसके बाद भी वन विभाग की ओर से हाथी को सुरक्षित स्थान पर लेकर जाने का काम नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले बीडीओ को सूचना दी गई थी. इसके बाद जिले के डीसी को भी जानकारी दी गई है. हाथी अब घरों पर भी हमला कर रहा है. कहीं ऐसा न हो जान माल की क्षति हो जाए तब वन विभाग हाथी की सुधि लेने के लिए निकले.