सरायकेला : सरायकेला जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा दिवस, संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में अच्छे काम करने वाले किसान, कर्मचारी तथा पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. जिले में मनरेगा योजना में 100 दिन कार्य पूरा करने वाले श्रमिकों को भी सम्मानित किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित रहे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिले में मनरेगा योजना के अंतर्गत सभी प्रखंडों में विभिन्न योजनाएं संचालित किया जा रहे हैं. इसमें जल संचयन, बागवानी एवं अन्य के प्रकार के योजनाएं हैं. जिसमें किसान एवं आम लोग लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 8 फरवरी तक जिले में मनरेगा दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मनरेगा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी होगा. प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक मनरेगा योजना में सक्रिय भूमिका निभाने वाले किसान, मजदूर एवं कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम में डीडीसी आशीष कुमार अग्रवाल, जिला परिषद के उपाध्यक्ष मधुश्री महतो एवं जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे.