जमशेदपुर : एग्रिको स्थित विधायक पूर्णिमा साहू के कैम्प कार्यालय में आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सोमवार को विधायक पूर्णिमा साहू ने विधिवत रूप से किया. शिविर में बड़ी संख्या में लाभुकों ने हिस्सा लिया. आधार से जुड़ी समस्याओं का समाधान करवाया.
आधार कार्ड समस्या का कराएं समाधान
विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को आधार कार्ड से जुड़ी सारी सुविधाओं का समाधान करना और मदद प्रदान करना है. लोगों को सभी तरह की सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है. विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने बताया कि पहले आधार कार्ड में त्रुटियों को दूर करने के लिए मानगो जाना पड़ता था. अब उनके क्षेत्र में ही इस समस्या का समाधान हो सकेगा. आशा जताई की आने वाले समय में भी यह व्यवस्था जारी रहेगी.