जमशेदपुर : गोलमुरी नामदा बस्ती के रहने वाले ऋतुराज कुमार और जानवी कुमारी एक शादी समारोह से जमशेदपुर की तरफ लौट रहे थे. इस बीच ही सोमवार की सुबह रड़गांव के पास कार की टक्कर दूसरी कार से हो गई. इस बीच ऋतुराज (25) और जानवी (20) की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि घटना में रोहिणी की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. उसका ईलाज अस्पताल में चल रहा है.
रांची से लौट रहे थे तीनों
घटना के बारे में बताया गया कि ऋतुराज कार से रांची गया था और वहां से वह जमशेदपुर की तरफ ही लौट रहा था. घटना के बाद इसकी जानकारी तमाड़ पुलिस को मिलने पर पहुंची और तीनों को कार से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. यहां पर ऋतुराज और जानवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घायल रोहिणी का ईलाज रांची रिम्स में चल रहा है.