पूर्वी सिंहभूम : पोटका थाना क्षेत्र के जुड़ी पेट्रोल पंप के समीप के अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर गोदरेज में रखें दो सोने के चेन,एक लॉकेट और तीन पीस नथुनी की चोरी कर ली. घटना के संबंध में शिक्षिका रूपाली गोप ने बताया कि अब तो घर आने पर डर सा लगने लगा है. कहीं भी जाएं तो लगता है कि घर में चोरी हो गई होगी. इस डर के साए में मैं जीने को आज मजबूर हूं. 3 साल में मेरे घर में तीन बार चोरी हो चुकी है.
14 जनवरी को किया था चोरी का प्रयास
14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन चोरों ने चोरी का प्रयास किया था. बगल के लोगों के हल्ला करने पर चोर भाग निकले थे. बीस दिनों बाद सरस्वती पूजा के दिन दिन-दहाड़े दोपहर में अज्ञात चोरों ने 10 हजार नगदी समेत 5 लाख के गहने की चोरी कर ली. शिक्षिका रूपाली का रो-रो कर बुरा हाल है. उनका कहना है कि पति शिक्षक हैं. महाकुंभ में स्नान करने गए हुए हैं. घर मैं स्कूल गई हुई थी. मेरे पुत्र रूपम गोप और पुत्री दीपिका अपने-अपने विद्यालय गए हुए थे. कि इस बीच जब 2.30 बजे पुत्र रूपम गोप ने मुझे बताया कि घर में चोरी हो गई है तो मैं घबराकर घर पहुंची. देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. गोदरेज को तोड़कर 10 हजार नगदी समेत 5 लाख के गहने गायब हैं. स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी मगर आज मैं थक चुकी हूं. ना करवाई हो रही है और ना चोर पकड़े जा रहे हैं. सिर्फ और सिर्फ डर के साए में मुझे रहना पड़ रहा है.
पुलिस का दावा- जल्द होगा खुलासा
पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया. उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. चोरी करने वाले को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा.