जमशेदपुर : गुजरात पुलिस की ओर से सोमवार की देर रात मानगो के आजादनगर रोड नंबर 14 में छापेमारी कर एक करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तार के लिए गुजरात पुलिस पिछले कई महीनें से जमशेदपुर में ही कैंप कर रही थी और उसकी टोह ले रही थी. साईबर बदमाश का नाम मो. वाहिद है. साथ में वाहिद की पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मोबाइल लोकेशन से हुई गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि गुजरात पुलिस को मोबाइल लोकेशन के माध्यम से जानकारी मिली थी कि वाहिद मानगो के आजादनगर में अपनी पत्नी के साथ छिपा हुआ है. इसके बाद गुजरात पुलिस पहुंची और जमसेदपुर पुलिस के संपर्क में आयी. दोनों पुलिस की मदद से वाहिद को गिरफ्तार किया गया है. उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमार्ड पर गुजरात लेकर जाएगी. उसके खिलाफ एक करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है.